नयी दिल्ली , भुगतान, ऋण और अन्य वित्तीय सेवाओं के साथ ऑफ़लाइन विक्रेताओं के लिए काम करने वाली फिनटेक कंपनी भारतपे वर्ष 2019 में 70 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित करने की योजना बनायी है।
भारतपे के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशनीर ग्रोवर ने रविवार को यहां कहा कि पिछले कुछ महीने पहले तक छोटे दुकानदारों के लिए डिजिटल ऋण संभव नहीं था लेकिन उनकी कंपनी इसको ध्यान में रखते हुए ऋण प्रदान करने की योजना बनायी है। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए एक ऑफ़लाइन पायलट का संचालन किया जहां लगभग 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के 700 ऋण वितरित किये गये।
उन्होंने कहा कि भारतपे के पास 10 लाख से अधिक दुकानदारों का नेटवर्क है जो पिछले 10 महीनों से शून्य फीसदी एमडीआर पर यूपीआई भुगतान स्वीकार कर रहे हैं। कंपनी बगैर किसी गारंटी के ऋण प्रदान करती है जो क्रेडिट सीमा भारतपे क्यूआर पर दुकानदार के लेनदेन के आधार पर तय होती है। ब्याज की औसत दर 1.67 फीसदी मासिक होती है और एक लाख रुपये के ऋण लिये जा सकते हैं।