हरियाणा मे कुलदीप बिश्नाेई को बड़ा झटका, अनेक परिवार भाजपा में शामिल
July 15, 2019
हिसार, हरियाणा में पहले लोकसभा चुनावों और अब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अन्य सियासी दलों से उनके उनके समर्थकों का भारतीय जनता पार्टी की ओर पलायन जारी है। इसी कड़ी में नलवा विधानसभा हलके से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नाेई को उस समय आज करारा झटका लगा जब लुदास गांव के अनेक परिवार भाजपा में शामिल हो गये।
ये सभी परिवार 40 वर्षो से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भजनलाल और उनके पुत्र कुलदीप बिश्नोई के साथ जुड़े हुये थे। इन परिवारों ने पूर्व राज्यसभा सांसद एवं नलवा से पूर्व विधायक रणबीर सिंह गंगवा नेतृत्व में कांग्रेस और कुलदीप बिश्नोई का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। पूर्व सरपंच शेर सिंह जाखड़ ने बताया के वे गत 40 सालों से भजनलाल परिवार से जुड़े हुए थे लेकिन अब माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर श्री गंगवा ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारों में सबका समान विकास हो रहा है। पार्टी में शामिल हो रहे नए लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें बनी हैं तभी से सामान विकास और पारदर्शिता के आधार पर कार्य होते हैं। विशेष रूप से दलितों और पिछड़ों का सम्मान इस पार्टी ने बहाल किया है। युवाओं को नौकरी योग्यता के आधार पर मिल रही है जिससे युवाओ में जोश है।
युवाओं को अब यह अहसास हो गया है कि अब उन्हें नौकरी के लिए किसी को न तो सिफारिश करनी पड़ेगी न ही पैसे देने पड़ेंगे। राज्य में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। इसी कारण के आज लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं तथा कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल सिमटते जा रहे हैं।