भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस पर, ये होंगे पुरस्कृत
July 15, 2019
नयी दिल्ली , भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 91 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को 11 संस्थानों को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार योजना और राजश्री टंडन राजभाषा पुरस्कार योजना से पुरस्कृत किया जायेगा ।
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ के सहायक निदेशक धीरज शर्मा , भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान रांची के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी अंजेश कुमार , केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंघान संस्थान अंविकानगर के सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी जे पी मीणा, राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियंत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान कोलकाता के सहायक निदेशक आर डी शर्मा को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे ।
भारतीय जल प्रबंघन संस्थान भुवनेश्वर को भी पुरस्कृत किया जायेगा। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ , भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान पूसा नयी दिल्ली, केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान नागपुर , राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान केन्द्र पूसा नयी दिल्ली और केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान कोच्चि को भी पुरस्कृत किया जायेगा ।इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा भी उपस्थित रहेंगे ।