लखनऊ,उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कल भारी बारिश होगी। यूपी के कानपुर समेत आसपास के कई शहरों बांदा, कन्नौज, इटावा, महोबा, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, घाटमपुर, चित्रकूट, उन्नाव में झमाझम बारिश के लिए अभी दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी में कहा गया है कि 23 जुलाई की शाम से 24 तक कानपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है। दो दिनों तक करीब 38 मिमी बरसात हो सकती है। 23 जुलाई की रात से ही आसमान में बादल छाने से बारिश के आसार बनने लगेंगे। तब तक गर्मी और उमस से दिक्कत उठानी पड़ सकती है।
रविवार को अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आर्द्रता 83 प्रतिशत व हवाओं की गति 4.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंकी गई। सुबह से ही उत्तर पूर्वी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई की शाम तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 23 की शाम से 24 जुलाई तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं।