नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई उड़न परी हिमा दास को पिछले 18 दिन के अंदर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, पिछले कुछ दिनों में हिमा दास की लगातार जीत से भारत गौरवान्वित है. प्रत्येक भारतीय खुश है कि उन्होंने अलग-अलग टूर्नामेंट में पांच गोल्ड मेडल जीते.
फोटो के साथ हिमा ने लिखा, “आज (शनिवार को) चेक गणराज्य में 400 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहते हुए रेस का अंत किया.” हिमा ने 52.09 सेकेंड का समय निकाला. हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं. उन्होंने दो जुलाई को पोलैंड में हुई पहली रेस को 23.65 सेकेंड में जीता था.