नशों का महिमा मंडन करने वाले कलाकारों के खि़लाफ़, सख्त कानून जल्द
August 13, 2019
चंडीगढ़, सरकार ने कलाकारों से अपील की है कि वे अपनी फिल्मों और गीतों में नशे को महिमामंडित न करें क्योंकि ऐसे कलाकारों पर शिकंजा कसने के लिये सख्त कानून जल्द आ रहा है । पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि राज्य सरकार इसे रोकने के लिए जल्द ही सख्त कानून भी लेकर आ रही है। उन्होंने प्रसिद्ध लोक गायक परमजीत सिंह सिद्धू से मुलाकात की । श्री पम्मी ने राज्य सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया।
श्री चन्नी ने नशे के दलदल में फंसी नौजवान पीढ़ी के भविष्य की चिंता करते हुए कहा कि नशों को पंजाबी कलाकारों ने फिल्मों और गीतों के जरिये उत्साहित किया है। कलाकार नौजवान पीढ़ी के लिये रोल मॉडल होता है एवे गीत और फिल्में देखकर नशों की तरफ बहुत जल्द आकर्षित होते हैं। इसलिए यह ज़रूरी है कि पंजाबी कलाकार नौजवानों को गलत कामों की तरफ उत्साहित न करें। उन्होंने कहा कि आजादी के समय की फिल्मों तथा गानों ने नौजवानों पर गहरा असर डाला । हर युवक अपने में शहीद भगत सिंह की छवि देखने लगा ।अच्छा संगीत तथा फिल्में बहुत कुछ बदलने का दम रखती हैं ।
इस मौके पर पम्मी बाई ने कहा कि पंजाबी गायकी के जरिये फैलाए जा रहे सांस्कृतिक प्रदूषण को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की ज़रूरत है। यदि सरकार पंजाबी गीतों और फिल्मों के द्वारा नशों को बढ़ावा देने वालों के खि़लाफ़ सख्त कदम उठाती है तो उसकी वह पूर्ण हिमायत करते हैं। लोक गायक ने उन कलाकारों से जनचेतना अभियान छेड़ने का आग्रह किया जो पंजाबी संस्कृति को प्रेम करते हैं ।