73 वें स्वतंत्रता दिवस पर, लाल किले की प्राचीर पर फहरायेगा तिरंगा
August 14, 2019
नयी दिल्ली 14 अगस्त ;वार्ताद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजामों के बीच 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरूवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दोबारा केन्द्र की सत्ता में आने के बाद वह पहली बार लाल किले से देशवासियों से मुखातिब होंगे।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और रक्षा सचिव श्री संजय मित्रा लाल किले के लाहौरी गेट पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। रक्षा सचिव प्रधानमंत्री का परिचय दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री से करवाएंगे। लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री प्रधानमंत्री को सलामी मंच की ओर ले जाएंगे जहां अंतर सेना और पुलिस गार्ड के जवान उन्हें सलामी देंगे और प्रधानमंत्री सम्मान गारद का निरीक्षण करेंगे।
प्रधानमंत्री को सलामी देने वाले दस्ते में सेना के तीनो अंगों और दिल्ली पुलिस बल से एक.एक अधिकारी और 24.24 जवान शामिल होंगे। सलामी देने वाला दस्ता प्राचीर के नीचे की खाई के पास राष्ट्रीय ध्वज के सामने मौजूद रहेगा। वायुसेना के विंग कमांडर अनुज भारद्वाज सम्मान गारद का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री की सम्मान गारद में शामिल थलसेना के दस्ते की कमान मेजर लैशराम टोनी सिंह संभालेंगे तो नौसेना दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर प्रशांत प्रभाकर करेंगे जबकि वायुसेना दस्ते की कमान स्कवाड्रन लीडर एस बी गौड़ा के हाथों में होगी। दिल्ली पुलिस बल के दस्ते की कमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बिक्रम एचएम मीणा संभालेंगे। सम्मान गारद में थल सेना का प्रतिनिधित्व गढ़वाल राइफल्स की द्वितीय बटालियन कर रही है।
सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर प्रस्थान करेंगे जहां रक्षा मंत्री ए रक्षा राज्य मंत्रीए सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावतए वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बिरेन्द्र सिंह धनोआ और नौसेनाध्यक्ष एडमिरल कर्मबीर सिंह उनका अभिवादन करेंगे। जीओसीए दिल्ली एरियाए ध्वजारोहण के लिए प्रधानमंत्री को लाल किले की प्राचीर की ओर ले जाएंगे। प्रधानमंत्री जब राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सम्मान गारद के जवान राष्ट्रीय सलामी देंगेए तब वायु सेना बैंड के बैंडवादक राष्ट्र गान की धुन बजाएंगे। फ्लाइंग ऑफ़िसर प्रीतम सांगवान राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी।