एक कप कॉफी के लिए कॉमेडियन कीकू शारदा को चुकाने पड़े 78, 650, बताई ये वजह
September 5, 2019
मुबंई,’द कपिल शर्मा’ शो कॉमेडियन कीकू शारदा छुट्टियां मनाने के इन दिनों ‘बाली’ में है। लेकिन बाली में कीकू के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे शायद ही वह कभी भूल पाए। हाल ही में कीकू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए अजीबोगरीब वाक्या शेयर किया है।
कीकू आजकल बाली, इंडोनेशिया में हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। सी-फूड से लेकर चाय कॉफी का मजा वे वहां ले रहे हैं। हाल ही में कीकू शारदा ने सोशल मीडिया पर एक बिल की कॉपी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि बाली में एक कप चाय और कॉफी के 78,650 पैसे देने पड़े हैं।
दरअसल, बाली में जो कीकू शारदा ने एक कप चाय या कॉफी पी है उस रकम को भारतीय करंसी के मुताबिक कंवर्ट करें तो वह महज 400 रुपये है। बाली में 78,650 इंडोनेशियन करंसी है जिसका मतलब भारत में 400 रुपये होता है।
कीकू शारदा ने बिल की कॉपी का फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि उन्होंने वाकई में 78,650 का बिल पेय किया है। लेकिन साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी बताया है कि भारतीय करंसी के मुताबिक ये 400 रुपये है। उन्होंने लिखा है कि मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं बल्कि इंडोनेशिया में हूं और यहां मजे कर रहा हूं।