सभी समाचार चैनलों के लिये, सरकार ने दिये खास निर्देश
September 11, 2019
नयी दिल्ली, सभी समाचार चैनलों के लिये, सरकार ने खास निर्देश दिये हैं। बधिर दर्शकों की टेलीविजन कार्यक्रम तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को घोषणा की कि सभी समाचार चैनल दिन में कम से कम एक बार सांकेतिक भाषा में समाचार बुलेटिन प्रसारित करेंगे।
आधिकारिक बयान के मुताबिक समाचार के सीधे प्रसारण, खेल, संगीत कार्यक्रम, पुरस्कार समारोह, रियलटी शो, विज्ञापन या टेलीशॉपिंग कार्यक्रम के सीधे या कुछ देर को रोककर किए गये प्रसारणों को इससे छूट दी गई है।
इस नीति की दो साल के बाद समीक्षा की जाएगी।
बयान में कहा गया कि सभी मानकों को अगले पांच साल में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
जावडे़कर ने घोषणा की कि दृष्टिबाधितों के लिए फिल्म के संवादों के बीच विवरण देने वाली सुविधा का प्रावधान करने के लिए मानक बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।