स्वराज इंडिया ने शुरू किया सोशल मीडिया पर ये अभियान
September 11, 2019
चंडीगढ़, स्वराज इंडिया ने बेरोजगारी के मुद्दे को चर्चा के केंद्र में लाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को चर्चा के केंद्र में लाने के लिए स्वराज इंडिया ने मैं भी बेरोजगार सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है।
पार्टी के आज यहां जारी बयान के अनुसार अभियान के तहत पार्टी अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बेरोजगारों से बातचीत कर वीडियो भेजने को कहा है जिन्हें सोशल मीडिया में प्रसारित किया जायेगा।
वीडियो में बेरोजगारी के मुद्दे पर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारों से बात की जायेगी।
पार्टी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि इंटरव्यू में उस व्यक्ति से उसकी बेरोजगारी और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बात करें और यह भी शामिल करें कि कैसे वह इस परिस्थिति का सामना कर रहा है।
श्री यादव के अनुसार ताजा आंकड़े बताते हैं कि 28.7ः की बेरोज़गारी दर के साथ हरियाणा इस मामले में आज देश का नंबर एक राज्य बन गया है।
फिर भी मनोहर लाल खट्टर सरकार दावा कर रही है कि रोज़गार देने और नए रोज़गार सृजन में उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।