काबुल, पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 110 आतंकवादी मारे गए है।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में आतंकवादी संगठन तालिबान के विरुद्ध सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 110
आतंकवादी मारे गए है।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद जवाद हजारी ने बताया कि ताखर प्रांत के यांगी कला जिले में सुरक्षा बलों ने
बड़ी संख्या में तालिबान पर जमीनी तथा हवाई हमले किये।
कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने न सिर्फ जिले को अपने कब्जे में लिया बल्कि कमांडर मुल्ला वज़ीर समेत पांच
आतंकवादी को भी मार गिराया।
सुरक्षा बलों ने पड़ोस के जिले दरक़द में भी तालिबान के ठिकानों पर हमला किया है।
Back to top button