Breaking News

यहां पर गिरा चीन का बेलगाम रॉकेट….

हैदराबाद, चीनी रॉकेट सीजेड-5बी-वाई2 वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने के बाद रविवार को हिंद महासागर में गिरकर नष्ट हो गया।अमेरिकी अंतरिक्ष बल के 18वें अंतरिक्ष नियंत्रण स्क्वैड्रन ने इसकी पुष्टि की है।

प्लैनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीएसआई) के निदेशक एन श्री रघुनंदन कुमार ने यूनीवार्ता से यह जानकारी की और बताया कि चीनी राकेट किस स्थान पर गिरा है , इसका पक्के तौर पर उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन कहा गया है यह जगह सउदी अरब के रुब अल खली रेगिस्तान में मालदीव के उत्तर में कहीं पर है।

श्री कुमार ने बताया कि चीनी रॉकेट ने आज सुबह पृथ्वी के चारों ओर एक चक्कर लगाते हुए भारत में मुंबई और हैदराबाद के ऊपर से उड़ा और आखिर में हिन्द महासागर में गिर गया।

उन्हाेंने कहा कि प्रामाणिक स्रोतों से सूचनाएं धीरे-धीरे 15 से 60 मिनट के अंतराल में अद्यतन हो रही है।