तेल के दो संयंत्रों पर हुये हमले के बाद, कच्चा तेल 10 फीसदी उछला
September 16, 2019
लंदन, सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के कच्चे तेल के दो संयंत्रों पर हुये हमले के बाद अंतराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को बीच कारोबार में एक समय इसकी कीमत 19.5 फीसदी उछलकर 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुँच गयी, हालाँकि बाद में यह करीब 10 प्रतिशत बढ़त के साथ 67 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रही।
लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्चा तेल का मानक ब्रेंट क्रूड वायदा में आज सुबह जबरदस्त तेजी देखी गयी।
पूर्वी सऊदी के खुरैस और अबकैक में शनिवार को सऊदी अरामको के संयंत्रों पर ड्रोन से हमले हुये जिससे वहाँ आग लग गयी थी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इन हमलों के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति 57 लाख बैरल प्रतिदिन बाधित कम हो गयी है जो वैश्विक उत्पादन का पाँच प्रतिशत है।
आशंका है कि आपूर्ति पूरी तरह दुबारा बहाल करने में काफी समय लग सकता है।