राष्ट्रपति कोविंद ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई
September 28, 2019
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन के मौके पर शनिवार को बधाई दी।
श्री कोविंद ने कहा, “लता मंगेशकर जी को उनके 90 वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएँ। मेरी कामना है कि ईश्वर आपको स्वस्थ व प्रसन्नचित्त बनाए रखें।”
उल्लेखनीय है कि सुश्री तला मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 में मध्य प्रदेश के इंदौर में मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सुश्री मंगेशकर भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्मभूषण, दादा साहब फाल्के, राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।