मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को प्रति वर्ष दिए जाएंगे इतने हजार रुपये….
February 1, 2019
नई दिल्ली,नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बजट में किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करने से पहले अपने बजट भाषण में कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी.
केन्द्र सरकार ने दावा किया कि उसने 22 फसलों के समर्थन मूल्य में इजाफा किया है. इसके साथ बजट में वादा किया कि देश में सभी किसानों के खाते में सीधे 6000 रुपये पहुंचाने का काम किया जाएगा. 2 हेक्टयर खेत रखने वाले किसानों को दिया जाएगा पैसा.
इस योजना से देश के 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा. 1 दिसंबर 2018 से लागू की जाएगी यह योजना. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना रखा गया है.