कार-मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर,पिता पुत्र की मौत

श्रीगंगानगर, राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में आज कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल पर सवार पिता पुत्र की मौत हो गई।
थाना प्रभारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि मलवानी गांव का दूनीराम कुम्हार (65) अपने पुत्र जगदीश (40) के साथ मोटरसाइकिल पर कल रात दुरजाणा गांव में एक विवाह समारोह में गए थे। सुबह वे मलवानी लौट रहे थे कि दुरजाणा गांव के पास विपरीत दिशा से आई कार से मोटरसाइकिल टकरा गयी।
उन्होंने बताया कि इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दूनीराम की रास्ते मे ही मौत हो गयी जबकि अस्पताल में जगदीश ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।