Breaking News

अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगीभारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हो रही भारी बारिश का दौर 31 जुलाई तक जारी रहेगा।  मौसम विभाग के मुताबिक कल जयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, करौली, कोटा, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद सहित 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होने की आशंका है।

पानी पीने के बाद खाली बोतल फेंके नहीं, इनको दें, मिलेंगे पांच रुपये….

समुद्र में मिला हजारों साल पुराना मंदिर….

 इस दौरान 30 से 40 किमी रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के चलते सीकर व झुंझुनूं  में बाढ़ के हालात बन गए थे। सीकर में लगातार हुई तीन दिन की बारिश ने काफी तबाही मचाई थी। हालात ये थे कि सडक़ों से लेकर घरों तक पानी ही पानी नजर आ रहा था।

यहां रहेंगे तो मिलेगा मुफ्त में बंगला, लाखों रुपए और नौकरी भी….

पीएम मोदी इस खास मित्र से मिलकर हुए बेहद खुश,शेयर की फोटो,

रानोली में डूबने व गोवटी में एनीकट टूटने जाने के कारण पानी में बहने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।  हालांकि दो दिन से मौसम साफ होने से सडक़ व घरों में जनभराव की समस्या से राहत मिली, लेकिन उमस व गर्मी से लोग बेहाल है। मौसम विभाग  ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

योगी सरकार हर जरूरतमंद तक ऐसे पहुंचाएगी खाना…

इस पालतू कुत्ते को खोजने वाले को मिलेगा फ्लैट, जमीन और वर्कशॉप

यहां पर कूड़ा-कचरा लाओ, और भरपेट खाना खाओ….

इस होटलों में मटन के नाम पर परोसा जा रहा कुत्तों का मांस…..

2 रुपये जमा करने पर मिलेगी 36,000 रुपये की पेंशन….