Breaking News

बारिश में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए एक किसान की मौत

भिंड,  मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि के बीच अचानक एक पेड़ गिर जाने से उसकी चपेट में आए एक किसान की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कल्याणपुरा गांव में कल बारिश और ओलावृष्टि के बीच एक पेड़ अचानक गिर गया, जिससे उसकी चपेट में गांव का एक किसान अभिलाख सिंह (52) आ गया। इससे किसान की मौत हो गयी। भिंड में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।