काबुल , अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गए। एरियाना न्यूज टीवी चैनल ने एक स्थानीय अस्पताल के प्रमुख का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
गजनी में स्थानीय अस्पताल के प्रमुख ने कहा है कि मारे गए और घायल सैन्य कर्मी हैं। इससे पहले दिन में मीडिया रिपोर्ट में आठ लोगों के घायल होने की रिपोर्ट समाने आयी थी।
अफगानिस्तान 1टीवी प्रसारणकर्ता के अनुसार अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के पास एक कार में विस्फोटक उपकरण लगाया गया था। इसके विस्फोट होने से पहले कथित तौर पर सैन्य अड्डे के बाहर गोलाबारी हुई थी।
इस बीच, टोलो न्यूज प्रसारक ने प्रांतीय गवर्नर वाहिदुल्ला जुमाज़ादा के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि एक आत्मघाती हमलावरों ने कार पर लदे विस्फोटकों में विस्फोट किया।