ओएनजीसी के तेल के एक कुएं में लगी भीषण आग

गुवाहाटी, ओएनजीसी के तेल के एक कुएं में  भीषण आग  लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और ओएनजीसी के अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे।

असम के गोलाघाट जिले के बेबेजीया में तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग लिमिटेड (ओएनजीसी) के तेल के एक कुएं में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार को गैस रिसाव के कारण तेल के कुएं में आग लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और ओएनजीसी के अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

आग लगने की घटना से स्थानीय लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों ने इस बात को लेकर भी चिंता व्यक्त की है कि अगर अधिकारी समय पर आग बुझाने में नाकाम रहे तो इससे तिनसुकिया जिले के बागजान की तरह खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है, क्योंकि बागजान में लगी आग को बुझाने में कई महीने लग गए थे।

Related Articles

Back to top button