Breaking News

रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गंगागंज इलाके में रेल से दुर्घटनाग्रस्त हो आज एक नवयुवक की मौत हो गयी ।

रेलवे पुलिस को शनिवार की सुबह करीब आठ बजे गंगागंज के रेलवे स्टेंशन मास्टर से सूचना मिली कि स्टेशन के पोल संख्या 1002/14 के पास एक नवयुवक का दुर्घटनाग्रस्त शव पड़ा है। हालांकि पहले सूचना हरचंदपुर थाने को दी गयी थी लेकिन मामला जीआरपी के क्षेत्राधिकार में था इसलिए जीआरपी को सूचित किया गया।

मृतक वीरेंद्र कुमार पासी पास के एक ढाबे में कार्य करता था। कयास लगाया जा रहा है कि मृतक सम्भवतः रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहा हो और तभी अचानक ट्रेन आ गयी हो, क्यों की शव के सिर का हिस्सा खुला हुआ था। ऐसा ट्रेन से टकराने के कारण भी हो सकता है । पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का ही लगता है आत्महत्या की कम संभावना है।