आप अपने आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये,जानें कैसे…
June 25, 2019
नई दिल्ल,अगर आपके पास आधार कार्ड है तो घर बैठे 30 हजार रुपये तक जीत सकते हैं। दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एक खास कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की आखिरी तिथि 8 जुलाई है। यानी आपके पास 30 हजार रुपये जीतने का आखिरी मौका 8 जुलाई है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को मानना होगा।
इसके लिए आपको किसी भी आधार ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करना है और इसका एक वीडियो बनाकर यूआईडीएआई को भेजना है। इस प्रतियोगिता के तहत कुल 48 कैश प्राइज दिए जाएंगे, जिसमें सबसे बड़ा पुरस्कार 30,000 रुपए का है। यह प्रतियोगिता 18 जून से शुरू है और 8 जुलाई तक चलेगी, यानी इस बीच आप किसी भी सेवा के लिए आधार का इस्तेमाल उसके अनुभव पर आधारित एक वीडियो यूआईडीएआई को भेज सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में सिर्फ वे भारतीय नागरिक ही भाग ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड है। वीडियो 30 सेकेंड से 2 मिनट के बीच होना चाहिए। इस वीडियो का मकसद दूसरे लोगों को भी उस सेवा का उपयोग करने में मदद करना है। वीडियो हिंदी या अंग्रेजी में बनाकर भेजना है। प्रतियोगिता में दिया जाने वाला विडियो आपका ऑरिजनल वीडियो होना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में जीतने वाले लोगों को कैश प्राइज दिया जाएगा। इसमें कुल 15 कैटेगरी और कैटेगरी के टॉप 3 वीडियो को अवॉर्ड दिया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पहला पुरस्कार 20,000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 10,000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 5,000 रुपए का है। इसके अलावा तीनों श्रेणियों को मिलाकर 30,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 20,000 रुपए का और तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपए का होगा। प्रतिभागी एक से अधिक श्रेणी में वीडियो भेज सकते हैं।
वीडियो भेजते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका आधार कार्ड आपके खाते से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा UIDAI के पास आपकी सभी जानकारियां होना भी जरूरी है जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां होनी चाहिए। वहीं, अगर आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो आप इसको अभी भी लिंक कर सकते हैं।
UIDAI ने जानकारी देते हुए बताया कि आप 15 कैटेगरी में से किसी भी कैटेगरी में वीडियो दे सकते हैं। आप एक से ज्यादा कैटेगरी में भी वीडियो दे सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका क्या इंटरेस्ट है। आप यदि एक से ज्यादा वीडियो भेजेंगे तो आपके जीतने की संभावना और भी बढ़ जाएगी, लेकिन एक जरूरी बात आपको बता दें कि आपको इनाम सिर्फ एक वीडियो के लिए ही दिया जाएगा।
आपको ये वीडियो यूट्यूब, गूगल ड्राइव या किसी अन्य विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर उसका लिंक UIDAI के ईमेल के जरिए भेजना है। ईमेल का पता media.division@uidai.net.in है। वीडियो mp4, avi, flv, wmv, mpeg या mov फार्मेट में होना चाहिए। हाई रेजॉलूशन और फुलएचडी वीडियो को इस कॉन्टेस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी और उनके जीतने की संभावना भी ज्यादा रहेगी। ऐसे में कोशिश करें कि जिस वीडियो को आप अपलोड कर रहे हों वह कम से कम 1080 पिक्सल रेजॉलूशन का होना चाहिए। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के आधार पर UIDAI की तरफ से 48 विजेताओं का चयन किया जाएगा। इन विजेताओं को इनाम के रूप में नकद राशि दी जाएगी। अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आप UIDAI की तरफ से दी जानें वाली सर्विस में से किसी भी एक का 30 से 120 सेकेंड तक का एनिमेटिड ट्यूटोरियल वीडियो बना लें। इसी वीडियो के आधार पर आपका चयन किया जाएगा। वीडियो बनाने के बाद आपको इसका लिंक UIDAI की ईमेल media.division@uidai.net.in पर भेजना होगा।