नई दिल्ली, सोनी सब का आगामी शो ‘आंगन – अपनों का’ शादी पर एक अनोखा दृष्टिकोण रखने वाली बेटी की दिल छू लेने वाली कहानी है जो अपने पिता के प्रति अपने कर्तव्यों को हमेशा पूरा करने के लिए लगी रहती है।
इस शो में एक्टर महेश ठाकुर एक सिंगल पिता की भूमिका निभा रहे हैं जिनकी तीन बेटियां है। एक्ट्रेस अदिति राठौड़, नीता शेट्टी और आयुषी खुराना। इस शो में आयुषी मुख्य भूमिका में हैं जो तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी पल्लवी शर्मा का किरदार निभाने वाली हैं। पल्लवी एक स्वतंत्र महिला, एक प्रतिभाशाली शेफ और एक असाधारण बेटी है, जो अपने पिता की बहुत परवाह करती है और हमेशा उनके सपोर्ट में खड़ी रहती है।
सोनी सबटीवी के अपकमिंग शो आंगन अपनों का, की स्टार कास्ट प्रोमोशन के लिए Delhi के Le-Meridien, Windsor Place, Janpath पहुची। शो के मुख्य कलाकारों महेश ठाकुर आयुषी खुराना, अदिति राठौड़, नीता शेट्टी के साथ News85.in शानदार मुलाकात।
रिपोर्टर-आभा यादव