भीषण सड़क दुर्घटना में, दूल्हे सहित 15 बारातियों की मौत
May 12, 2019
कुरनूल, भीषण सड़क दुर्घटना में, दूल्हे सहित 15 बारातियों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के वेलदुर्थी गांव के पास शनिवार को एक निजी बस से वैन की भीषण टक्कर होने से उसमें सवार बारात पार्टी के 15 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शादी समारोह में अनंतपुर गये बारात पार्टी के 17 सदस्य जब लौट रहे थे तो उनका वैन एक निजी बस से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।परिवार के सदस्यों ने बताया कि मृतकों में दूल्हा भी शामिल है। हादसे में मारे गये सभी लोग तेलंगाना के गडवाल जिले के रामवरम गांव के निवासी थे। पुलिस के अनुसार वैन का चालक एक दो पहिया वाहन से टकराने से बचने के दौरान वाहन से नियंत्रण खो दिया तथा बस में टक्कर मार दी। बस दूसरे लेन से जा रही थी जिसमें वैन ने डिवाइडर पार करके टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयावह थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार किसी यात्री को हलांकि कुछ नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षित हैं। मृतकों की पहचान वेंकटरामुडू (30), गोपीनाथ (25), रामुडू (25), मुनीस्वामी (30), भास्कर (30), सोमन्ना (40), थिक्कन्ना (40), सालन्ना (30), नागराजू (25), परशुरामुडू (28), सुरेश (30), विजय (35), पगुलाना (45), चिंतालन्ना (55) और मासूम (35) के रूप में हुई।
मृतकों में एक मोटर साईकिल पर सवार मासूम भी था जो इन वाहनों की चपेट में आ गया। फकीरप्पा के पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। इसबीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया।
उप मुख्यमंत्री के कृष्ण मूर्ति ने कुरनूल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्हें मृतक के परिवार के सदस्यों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसबीच विपक्ष के नेता एवं वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से किये गये ट्वीट में कहा गया कि श्री रेड्डी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।