यूपी में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा,हुई कई लोगो की मौत
May 18, 2019
लखनऊ,उत्तर प्रदेश में दिल देहला देने वाला हादसा हुआ. जिसमे कई लोगो की मौत हो गई.उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली के देवखरी गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला. ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर तेज रफ़्तार यात्री बस के पलटने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के तरुमा सेंटर भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम से बिहार जा रही वॉल्वो बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
खेसारी लाल यादव ने सपना चौधरी के साथ किया ये काम,वीडियो हुआ वायरल..
हादसे के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात को शुरू करवाया. एसओ अरविन्द सिंह ने बताया कि वॉल्वो बस नंबर UP83BT 4106 गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी. इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमे एक पुरुष समेत चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 24 यात्री घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया है, जहां से गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.