लखनऊ, नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्धों के क्वारांटाइन के लिये नोएडा में जेपीएसआई स्पोर्टस कांप्लेक्स का अधिग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में चार सितारा होटल और दो सरकारी परिसरों को चिकित्सकों एवं अन्य के लिये अपने कब्जे में लिया है।
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को अधिग्रहण के संबंध में नोटिस जारी किया। उन्होने कहा कि डा राम मनोहर लोहिया और एसजीपीजीआई प्रशासन ने सरकार से कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के रहने के लिये होटलों को नियंत्रण में लिये जाने की जरूरत है ताकि अपनी नियमित ड्यूटी के बाद वे होटलों में एकांतवास में रह सकें।
इस सिलसिले में लखनऊ प्रशासन ने डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिये होटल हयात और फेयरफील्ड मैरियट का अधिग्रहण किया है जबकि एसजीपीजीआई के लिये होटल पिकेडली और हाेटल लेमन ट्री को कब्जे में लिये गया है। आदेश में कहा गया है कि लाकडाउन के दौरान ये होटल डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिये हैं जिसका भुगतान राज्य संपत्ति विभाग के मानकों के अनुरूप किया जायेगा। इस दौरान अस्पताल के लोगों को होटल की सारी सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी।
इसी तरह दो सरकारी परिसर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और अवध शिल्पग्राम का अधिग्रहण 14 अप्रैल तक के लिये किया गया है जिसमें अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी लाकडाउन अवधि के दौरान निवास करेंगे। इससे पहले रविवार को सरकार ने लाकडाउन के कारण फंसे श्रमिको के पुर्नवास के लिये यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित टाउनशिप को अधिग्रहित किया था। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जेपीएसआई स्पोर्टस सिटी का अधिग्रहण प्रवासी लोगों को आश्रय देने के लिये किया गया है जहां उनके लिये साफ बिस्तर,शौचालय और भोजन की व्यवस्था की गयी है।