अभिनेत्री कंगना रनौत ने बढ़ाया अपना 20 किलो वजन,जानिए क्यों..

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ के लिये 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया है।

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है, जिसमें कंगना जयललिता की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिये उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था, जिससे वह थलाइवी के किरदार में फिट बैठ सकें।

कंगना ने योग करते हुए अपनी एक फोटो ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। कंगना ने कैप्शन में लिखा, “थलाइवी के लिए मैंने अपना 20 किलो वजन बढाया था। अब हम इसे कम्प्लीट करने के काफी करीब हैं। ऐसे में मुझे अब अपने पुराने शेप में लौटने की जरूरत है। सुबह जल्दी उठकर जॉगिंग पर जाती हूं। इस सफर में मेरे साथ कौन-कौन हैं।”

गौरतलब है कि पहले यह फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।

Related Articles

Back to top button