मुंबई , बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू तीन महीने के बाद शूटिंग पर वापस लौट आयी हैं।
कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में तीन महीने तक लॉकडाउन रहा लेकिन अब देश के कई हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कई स्टार तमाम तरह की सावधानियां बरतते हुए शूटिंग पर लौटने की तैयारियों में हैं। तापसी पन्नू शूटिंग लोकेशन पर पहुंची हैं। तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह एक बार फिर काम पर लौट आई हैं।
गौरतलब है कि तापसी पन्नू नेशनल लॉकडाउन में जिम और फिटनेस सेंटर बंद होने के बावजूद अपनी सेहत का खास ख्याल रख रही हैं। वह अक्सर अपनी बहन के साथ योग करती हैं और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हैं।