लखनऊ, जनपद मऊ की आदर्श नगर पंचायत मधुबन ने स्वच्छता अभियान की खूबसूरत झांकी पेश की है।
नगर पंचायत मधुबन ने क्षेत्र मे मौजूद रहे गार्बेज वल्नरेबल प्वाईंट यानि कूड़ास्थलों की पूर्व की फोटो और प्रतिबद्ध : 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय स्वच्छता अभियान के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद उन कूड़ा स्थलों की बदली तस्वीर एकसाथ पेश की है। जिसे देखकर आदर्श नगर पंचायत मधुबन की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता साफ दिखाई दे रही है।