प्रसपा युवजन सभा के प्रदेश पदाधिकारियों को अादित्य यादव ने दिया ये अहम निर्देश…
News85WebNovember 18, 2018
लखनऊ, पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के यूथ विंग की आज लखनऊ मे नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों की बैठक हुई.इस बैठक में सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों नें अपना-अपना परिचय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव को दिया .
इस बैठक में विभिन्न जिलों से आए अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रसपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने की.मुख्यअतिथी के रूप में प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को सम्बोधित किया.
उन्होनें कहा की आज राजनीति में युवाओं की ही जरुरत है.युथ विंग से जुड़ कर आप जैसे युवाओं ने जो मजबूती प्रदान की है यह आगे भी जारी रहे. अदित्य यादव ने कहा पार्टी में अपनो से बड़ो का सम्मान करें चाहे वो कोई छोटा कार्यकर्ता ही हो. उन्होंने साथ ही 9 दिसंबर को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाली महारैली में लोगो को अधिक से अधिक लाने का सुझाव दिया. उन्होने युवा पदाधिकारियों को ये निर्देश दिया की अपने -अपने क्षेत्र में लोगो को पार्टी से जुड़ने के बारे में भी बताया.
प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को पार्टी को मजबूत करने का आव्हन किया.युवा पदाधिकारियों को ये निर्देश दिया की आप मेहनत और लगन से पार्टी की विचारधारा को लोगो तक पहुंचाने को कहा है.साथ ही 9 दिसंबर को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए 5 लाख लोगो को लाने का आव्हन किया.