यूपी में एकबार फिर प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के डीएम बदले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एकबार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसबार कुल 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

नेहा शर्मा को नोएडा का एसीईओ बनाया गया है। जबकि अमित कुमार सिंह को कौशांबी के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अमित सिंह बंसल को मऊ का डीएम बनाया गया है। इससे पहले राजेश पांडे का इस पद पर तबादला किया गया था लेकिन उसे निरस्त करते हुए अब उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। आनंद कुमार सिंह को बांदा का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि मनीष वर्मा को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर शासन ने इससे पूर्व 15 आइएएस अफसरों के तबादले किये गये थे । जिसमें आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए थे। इनमें से सात जिलों के डीएम को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था। 

Related Articles

Back to top button