आखिर जारी हुआ सर्कुलर, हवाई टिकटों की बुकिंग के लिये देना पड़ा ये आदेश ?
April 19, 2020
नयी दिल्ली , राष्ट्रीय विमानन नियामक ने आज एक सर्कुलर जारी किया है। निजी विमान सेवा कंपनियों ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा के बाद से ही 03 मई के बाद की बुकिंग शुरू कर दी थी। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने भी शनिवार को घरेलू मार्गों पर 04 मई से और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 01 जून से यात्रा के लिए बुकिंग शुरू की थी,
लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री के ऐसा न करने की सलाह देने के बाद उसने आज बुकिंग बंद कर दी थी। वहीं, निजी विमान सेवा कंपनियों ने जब मंत्री के सलाह की अनदेखी कर दी तो डीजीसीए को सर्कुलर जारी कर बुकिंग बंद करने का आदेश देना पड़ा।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई टिकटों की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है।
राष्ट्रीय विमानन नियामक ने आज एक सर्कुलर जारी कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान 03 मई तक सभी घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर प्रतिबंध है। सरकार ने 04 मई से उड़ानें शुरू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन विमान सेवा कंपनियों ने लॉकडाउन के बाद के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।
सर्कुलर में कहा गया है “सभी एयरलाइंस को टिकट की बुकिंग न करने की सलाह दी जाती है। उड़ानें दुबारा शुरू करने के लिए एयरलाइंस को पूर्व सूचना दी जायेगी और इसके लिए पर्याप्त समय भी दिया जायेगा।”