Breaking News

वाराणसी में इतने और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, मरीजों की संख्या बढ़ी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चार और लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ ही उनकी संख्या 318 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीएचयू लैब से 130 सैंपलों में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इनमें 55 वर्षीय का संबंध गोविंदपुर थाना रोहनियां से है जो एक निजी चिकित्सालय में आरएमओ के पद पर कार्यरत था। उसने पूर्व में पॉजिटिव आये एक मरीज का इलाज किया था।

24 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध ग्राम विदुर थाना चोलापुर से है तो राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करता था तथा 14 जनवरी 2020 को राजस्थान में एक्सीडेंट होने के बाद वहां के पीजीआई रोहतक में भर्ती था। वह गत दो फरवरी को वाराणसी आया था। 16 जून को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती हुआ और 20 जून को सेप्टीसेमिक शॉक के कारण इस मरीज की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय का संबंध अशोकपुरम कॉलोनी थाना शिवपुर से है जो डीआरडीओ नई दिल्ली में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं तथा 17 जून को कार द्वारा वाराणसी आया था। वाराणसी आने के पूर्व 17 जून 2020 को नई दिल्ली में ही अपना सैंपल देकर आया था तथा वाराणसी आने के बाद परिणाम पॉजिटिव आया है।

38 वर्षीय चौथे मरीज का संबंध चंद्रिका नगर कॉलोनी थाना सिगरा से है। वह पेशे से पुणे में कागज व्यापारी है तथा विमान से वाराणसी आया था ।

सूत्रों ने बताया कि ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती पांच तथा बीएचयू में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार आज कुल छह मरीजों को छुट्टी दी गई।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 318 हो गई है जबकि 226 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 80 है। दो नए हॉटस्पॉट अशोकपुरम कॉलोनी थाना शिवपुर एवं चंद्रिका नगर कॉलोनी थाना सिगरा बनेगा।

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को कुल 226 सैंपल इकट्ठा किए गये। इस प्रकार अब तक 8885 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 8556 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 329 सैंपल के परिणाम आने बाकी हैं। प्राप्त परिणामों में 8238 परिणाम नेगेटिव एवं 318 परिणाम पॉजिटिव है।