विदेश से लौटने के बाद अखिलेश यादव की आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस,क्या रहेगा खास ?
July 14, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विदेश से लौटने के बाद आज समाजावादी पार्टी मुख्यालय में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं.
अखिलेश यादव आज दोपहर 11.30 बजे विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में प्रेस – कांफ्रेंस करेंगे. प्रेस – कांफ्रेंस का एजेंडा स्पष्ट नही है. लेकिन सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव यूपी की कानून व्यवस्था और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार आज सपा में कुछ नेता शामिल भी हो सकते है.
सपा कार्यकाल में बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस पर सपा का कहना है कि 22 दिसंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परियोजना का शिलान्यास कर चुके हैं. सपा के मुताबिक उस समय अखिलेश ने कहा था कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के साथ ही राज्य के पूर्वी जिले यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए नई दिल्ली से जुड़ जाएंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा.