Breaking News

यूपी में हार के बाद मायावती ने लिया ये बड़ा फैसला

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने लाेकसभा में पार्टी के नेता पद पर एक बार फिर बदलाव करते हुए रीतेश पांडेय के स्थान पर गिरीश चंद्र जाटव को नेता बनाया है।

बसपा अध्यक्ष ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस आशय का पत्र भेजकर पार्टी के नेता पद पर बदलाव किये जाने की जानकारी दे दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान रीतेश के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गये थे।

जाटव फिलहाल बसपा के लोकसभा में चीफ व्हिप थे, जबकि राम शिरोमणि वर्मा सदन में बसपा के उपनेता थे। इस बदलाव के बाद बसपा सुप्रीमो ने सीमा आजाद को लोकसभा में पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्त किया है।