Breaking News

यूपी के इस विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 29 फरवरी से होगी शुरु

सिद्धार्थनगर,  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेंगी|

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा में 172000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे ,इसके लिए बस्ती संतकबीरनगर सिद्धार्थ नगर महाराजगंज बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं|

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को नकल विहिन संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर की गई हैं, इसकी ऑनलाइन निगरानी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी।