Breaking News

चंद्र ग्रहण के बाद अब सूर्य ग्रहण , इस दिन और इस समय पर होगा?

नई दिल्ली, चंद्र ग्रहण के बाद अब सूर्य ग्रहण का आनंद लीजिये. इस ग्रहण की अवधि 3 घंटे 25 मिनट की होगी. इसके बाद साल के अंत में एक और सूर्य ग्रहण होगा. 

पूर्ण ग्रहण मे तो चंद्रमा सूर्य को कुछ देर के लिए पूरी तरह ढक लेता है. हालांकि, आंशिक और कुंडलाकार ग्रहण में सूर्य का केवल कुछ हिस्सा ही ढकता है. 21 जून को पड़ने जा रहा सूर्य ग्रहण कुंडलाकार है.   

दो चंद्र ग्रहण के बाद अब ये सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. 21 जून सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर पूर्ण ग्रहण शुरू होगा. ग्रहण का मध्य दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगा. जबकि पूर्ण ग्रहण की समाप्ति दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर होगी. वहीं आंशिक ग्रहण की समाप्ति दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर होगी. 

इस बार पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, इथियोपिया, पाकिस्तान और चीन सहित अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.