नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के दो महीने बाद भारत में सोमवार को यात्री उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है. सोमवार सुबह से कुछ घरेलू उड़ानें शुरू हो गई हैं. इनमें से ही एक फ्लाइट में पांच साल का मासूम विहान शर्मा दिल्ली से बेंगलुरू अकेले सफर कर अपनी मां से मिलने पहुंचा.
आपको बता दे पांच साल का मासूम विहान शर्मा ‘स्पेशल कैटेगरी’ का टिकट लेकर बेंगलुरू में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन महीने के बाद अपनी मां से मिला. मां ने अपने बच्चे को देखते ही भावुक हो कर कहा, ‘मेरा पांच साल का बेटा विहान दिल्ली से अकेले यात्रा कर आया है. वह तीन महीने बाद बेंगलुरू आया है.’
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बच्चे की वापसी पर ट्वीट किया, “वेलकम होम, विहान! (शर्मा) बेंगलुरु हवाई अड्डा लगातार हमारे सभी यात्रियों की सुरक्षित वापसी की दिशा में काम कर रहा है.” एक पीले रंग की जैकेट और मास्क पहने हुए विहान शर्मा एयरपोर्ट पर खड़े थे. उनके प्लेकार्ड पर ‘विशेष श्रेणी’ लिखा था.
मां मंजीश अपने बेटे को लेने एयरपोर्ट पर आई थीं और उसे
लेकर खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हो गई, पिछले दो महीने से विहान दिल्ली में अपने दादा-दादी के साथ था.
रिपोर्टर-आभा यादव