नई दिल्ली,एक महिला फ्लाइट में अकेली छूट गईं. जब आधी रात को नींद खुली तो उनके होश उड़ गए! चारों तरफ अंधेरा था और वहां कोई भी पैसेंजर या क्रू मेंबर दिखाई नहीं दे रहा था.
जी हां, यह कोई कहानी नहीं बल्कि एयर कनाडा फ्लाइट से टोरंटो जा रही महिला टिफिनी एडम्स के साथ ऐसा सच में हुआ है. फ्लाइट के दौरान वह सो गईं थीं और जब कई घंटों बाद उठीं तो पूरा प्लेन खाली थी और चारों ओर अंधेरा था. यही नहीं प्लेन टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा था और बंद भी था.
महिला ने फेसबुक पर आपबीती बताते हुए लिखा है, “मैं लगभग आधी रात को उठी (फ्लाइट लैंड होने के कुछ घंटों बाद ), अंदर भयानक ठंड थी और मैं घनघोर अंधेरे में अभी भी अपनी सीट पर ही फंसी हुई थी. मैं बता नहीं सकती कि वो पल कितना भयानक था. मुझे लगा कि मैं कोई बुरा सपना देख रही हूं क्योंकि मैं यह समझ नहीं पा रही थी कि ऐसा कैसे हो रहा है.”
यही नहीं महिला के फोन की बैटरी चार्ज नहीं थी और वह मदद के लिए कॉल भी नहीं कर सकती थी. किस्मत से महिला को कॉकपटि में टॉर्च मिल गया जिसकी मदद से वह किसी तरह प्लेन के मुख्य दरवाजे तक पहुंच पाई.”दरवाजा खोलने के बाद महिला ने देखा कि वज जमीन से से 50 फीट ऊपर है और उसे अब तक यह समझ आ गया था कि वो कूद नहीं सकती.
अब उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था. ऐसे में वह दरवाजे पर बैठी गई और टॉर्च की मदद से अपनी मौजूदगी का सिग्नल देती रही. फिर कुछ देर बाद एक एयरपोर्ट कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी और फिर उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया. एयर कनाडा ने घटना के लिए महिला से माफी मांगी है. हालांकि महिला का कहना है कि घटना के बाद से वह सदमे में है और ठीक से सो नहीं पा रही है.