इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को सेना का एक प्रशिक्षक विमान धान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों पायलटों को गंभीर चोटें नहीं आई।
टीवी दृश्यों के मुताबिक गुजरांवाला जिले में वजीराबाद इलाके में एक मुशकक विमान हरे भरे खेत के बीच में पड़ा है। दो सीटों वाले इस विमान ने कैप्टन अहमद और एक प्रशिक्षक के साथ राहवाली छावनी से उड़ान भरी थी।
विमान जब चिनाब नदी के पास दिलावर चीमा के ऊपर उड़ान भर रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते पायलटों को धान के खेत में क्रैश लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। ‘मुशशक’ हल्के वजन और सिर्फ एक इंजन वाला प्रशिक्षक विमान है।