Breaking News

अजय देवगन ने शेयर किया काजोल की फिल्म ‘देवी’ का नया पोस्टर, लिखा….

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। काजोल इन दिनों ‘देवी’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म पूरी तरह से महिलाओं पर आधारित है। ​फिल्म में नौ अभिनेत्रियां सशक्त किरदारों में नजर आएंगी। काजोल की यह पहली शॉर्ट फिल्म है। इस पॉवरफुल शॉर्ट फिल्म का टीजर 24 फरवरी को रिलीज होगा।

इस फिल्म को लेकर काजोल के पति अजय देवगन काफी खुश नजर आ रहे हैं। अजय ने ‘देवी’ का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही अजय ने लिखा,“महिला सशक्तिकरण मेरे लिए मात्र एक स्टेटमेंट नहीं है, यह जिंदगी जीने का एक तरीका है। मुझे काजोल पर गर्व है कि वह ‘देवी’ जैसी फिल्म कर रही हैं। यह एक सेंसिटिव फिल्म है जो सही दिशा की ओर आपको लेकर जाएगी।”

वहीं फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा,“देवी नौ उत्पीड़ित महिलाओं की कहानी है, जो समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं, एक छोटे से कमरे में रह रही हैं। उन्हें अपनी कहानियों को साझा करने में दुविधा का सामना करना पड़ रहा है।” काजोल, इससे पहले पति अजय के साथ फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ में नजर आई थीं।