Breaking News

करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव आगे,जानिए सीएम योगी की सीट का हाल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.

वही गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

वोटों की गिनती को तीन घंटे पूरे हो गए हैं. अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 208 और समाजवादी पार्टी 169 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि मायावती की बीएसपी 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.