अखिलेश यादवऔर उनकी पत्नी डिंपल यादव की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये की राशि राज्य के सीएम पी. विजयन को सौंपी गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जॉय एंटोनी ने अखिलेश की तरफ एक करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पी. विजयन को सौंपा. इस डिमांड ड्राफ्ट के साथ जॉय एंटोनी ने पी. विजयन को अखिलेश का एक पत्र भी दिया.
इस मौके पर जॉय एंटोनी ने बात करते हुए कहा कि एसपी के एमएलए और एमएलसी के योगदान के बाद करीब 5 करोड़ रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की तरह देश के दूसरे नेताओं को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए, जिससे कि यहां के लोगों का जीवन जल्द से जल्द सामान्य रास्ते पर लौट सके. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.