जो अफसर समाजवादियों को परेशान कर रहें हैं, उन पर हमारी नजर-अखिलेश यादव


कानपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो अधिकारी सरकार को खुश करने के लिए समाजवादियों को परेशान कर रहे हैं, हमारी उनपर नजर है। अखिलेश यादव कानपुर मे पत्रकारों के सवालों को जवाब दे रहे थे।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को लेकर नाराज अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के एेसे अधिकारियों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होने साफ कहा कि जो अधिकारी सरकार को खुश करने के लिए समाजवादियों को परेशान कर रहे हैं, हमारी उनपर नजर है।
उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 17 मार्च 2012 को पुलिस महकमे में तबादले की पहली सूची जारी की। इसमें उन दो अफसरों को ‘ठिकाने’ लगाया गया, जिन पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप था। ये थे लखनऊ के डीआइजी पद पर तैनात डी.के. ठाकुर और तत्कालीन मेरठ के एएसपी बी.पी. अशोक। इन्हें रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर, चुनार भेज दिया गया था। पूरी सपा सरकार के दौरान ये अखिलेश यादव के गुस्से का शिकार रहे थे।