कन्नौज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कुछ और काम कर दिया बिल्कुल उलटा।
अखिलेश यादव आज अपनी पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में थे।
हाल ही मे हुये, बैंक घोटालों पर अपने विचार रखते हुये उन्होने कहा कि अब तो गरीबों का पैसा गरीबों को नही अमीरों को मिल रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में अपने भाषण में कहा था की गरीबों के खाते में रुपये आएंगे पर उलटा हुआ। जो पैसा गरीबों का था वह देश के बड़े लोग लेकर बाहर भाग गये।
बच्चों के परीक्षा से किनारा करने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र के साथ प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। जो बच्चे स्कूल में परीक्षा छोड़ रहे है। उनका इंतजाम करना चाहिए। उन्होने कहा कि यह सरकार नकल के बहाने गरीब किसान की तरक्की रोकना चाहते हैं। यह भाजपा के लोगों की साजिश है ताकि नौजवान नौकरी न मांग सकें। उन्होंने कहा कि जर्मनी व फ्रांस में तो बच्चे किताब लेकर परीक्षा में बैठते हैं। अच्छी व्यवस्था करिए ताकि बच्चे पढ़ कर कुछ बन सकें।
उन्होंने कहा कि बंदूक का जवाब बंदूक से देने का हवाला देने वाले बजट में कोई व्यवस्था नहीं कर सके हैं। न मेडिकल कालेज चला पा रही है न इंजीनियरिंग कालेज चल पा रहे है। लड़ाई करवाने वाले लोग है। शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लड़ा दिया। उन्होने कहा कि सपा ने 2019 के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सच्चाई पर चर्चा करेगी। जनता भाजपा को इस बार खुद वोट नही देगी।