Breaking News

इस फिल्म के लिए अखिलेश यादव ने बुक किया पूरा थियेटर….

लखनऊ,बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दीपिका के JNU जाने के बाद से उनकी फिल्म को लेकर कई तरह की सच्ची-झूठी बातें सोशल मीडिया पर कही जा चुकी हैं.

हालांकि इसी बीच दीपिका पादुकोण के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने के लिए एक पूरा हॉल बुक कर लिया है.

 संवेदनशील और सामाजिक मुद्दे से जुड़ी इस फ़िल्म को लेकर पार्टी ने लखनऊ में वेव मॉल में स्थित थिएटर में शुक्रवार को दिखाए जाने वाले तमाम शो के टिकटों की बुकिंग करा ली है. पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे फिल्म देख उससे जुड़े हुए संदेश को आम जनता तक पहुंचाएं.