Breaking News

उत्तराखंड में डेंगू के हजारों मरीज, सरकार एक्शन मे

देहरादून,  उत्तराखंड में डेंगू दिन-प्रतिदिन विकराल होता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं।

इस बीमारी की चपेट में कितने लोग हैं, इसका सही आंकड़ा बताने को कोई तैयार नहीं है।

लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि डेंगू से बीमार लोगों की संख्या कई हजारों में हैं।

निचले क्षेत्र में इसका असर ज्यादा है।

सूत्रों के अनुसार, प्रदेशभर में 3423 डेंगू के मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है।

कुत्ते की मौत पर रक्षा मंत्री दुखी, पूरे सम्मान के साथ हुई विदाई

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन और भत्ता…

राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों पर राज्यपाल ने सख्ती की है।राजभवन ने स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा और डीजी हेल्थ डॉ आरके पांडेय को तलब किया है।

राज्यपाल ने अस्पतालों में उचित व्यवस्था बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य निदेशालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूरे प्रदेश में डेंगू ने अपने पैर पसार रखे हैं.

अधिकारी ने बताया, ‘ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जो नीचे से लोग पहुंचे हैं, वहां भी इसका असर दिख रहा है।

जब इंसान के सिर पर निकल आया ‘सींग’, मामला देख डॉक्टर भी रह गए हैरान….

यूपी का पहला रोप-वे इस जिले मे हुआ शुरू, अब नही चढ़नी पड़ेंगी सैकड़ों सीढ़ियां

हालांकि यह मच्छर इतनी ऊंचाई और खासकर ठंडे इलाके में नहीं रह पाता है।

इस कारण जिन-जिन पहाड़ी क्षेत्रों के लोग इसकी चपेट में हैं, वे निश्चित तौर पर यहीं से ही पीड़ित होकर पहुंचे हैं।’
स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया, ‘जहां पर डेंगू का प्रकोप ज्यादा है, वहां विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।डेंगू से निपटने के लिए सरकार ने अतिरिक्त डॉक्टर तैनात करने का निर्णय लिया है।

शहरों में नए ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।

गढ़वाल के जिलों से आठ डॉक्टर देहरादून, जबकि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में तैनात 22 डॉक्टरों को हल्द्वानी में तैनात किया किया गया है।

दून अस्पताल, गांधी अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में 18-18 स्टाफ नर्स तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।’