अखिलेश यादव ने रद्द किए सभी कार्यक्रम,ये है बड़ी वजह…..
November 9, 2019
लखनऊ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये है. अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. पता चला है कि अखिलेश यादव आज शनिवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे, उसे रद्द कर दिया गया है.
वहीं अयोध्या कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फैसले से पहले ट्वीट करके शांति और एकता बनाए रखने की अपील की. प्रियंका ने लिखा, ”जैसा कि आप सबको पता है, अयोध्या मामले पर आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है.
इस घड़ी में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम की हजारों साल पुरानी परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. उन्होंने आगे लिखा, ये महात्मा गांधी का देश है. अमन और अहिंसा के संदेश पर कायम रहना हमारा कर्तव्य है.