लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सांसद आज़म खान के मामले में अब खुद कमान संभाल ली है.
उनहोने इस संबंध मे बड़ा फैसला लिया है.
वह 9 सितंबर को रामपुर जाएंगे.
पार्टी की तरफ से भी इसी दिन रामपुर कूच की तैयारी है.
आज़म खान पर दर्ज हुए मामलों के खिलाफ रामपुर में सपाइयों का जमावड़ा लगेगा.
आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई से नाराज समाजवादी पार्टी एक बार फिर से बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, 9 सिंतबर को आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव प्रदर्शन करेंगे.
अखिलेश यादव रामपुर पहुंचेंगे और प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पार्टी के सभी बड़े नेता रामपुर में प्रदर्शन में शामिल होंगे.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा पिछले दिनों पार्टी के सांसद आज़म खान के समर्थन में सड़क उतरने के आह्वान का असर होता दिख रहा है.
पिछले दिनों लंबे अर्से बाद मुलायम सिंह आज़म खान के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी कार्यकर्ताओं से इस मामले में संघर्ष करने का आह्वान किया था.