Breaking News

अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की ये अहम मांग

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संकट काल में निम्न एवं मध्यम आय वर्ग को राहत देने के लिये सरकार से गृहकर और जलकर के बिलों में जुर्माने और ब्याज माफ करने की मांग की है।

श्री यादव ने शनिवार को ट्वीट किया “ कोरोना से शहरों में जनता के रोज़गार, नौकरी व कारोबार पर जिस तरह आर्थिक मार पड़ी है, उसे देखते हुए भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो गृह-कर व जल-कर के बिलों में किसी भी प्रकार के जुर्माने व बकाया पर ब्याज माफ़ करे। इससे तंगहाली के इस काल में निम्न व मध्य वर्ग को बहुत राहत मिलेगी।”